देहरादून – राज्य सरकार के मंगलवार के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 316 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में टोटल आंकड़ा बढ़कर के 63197 हो गया है। जबकि आज 409 मरीज विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद घर गये हैं। आज 4 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है तथा अब तक 3705 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
इस तरह आज राज्य में 19 लोग अल्मोड़ा में संक्रमित पाए गए ।जबकि बागेश्वर में 3, चमोली में 13, चंपावत में 3 तथा 74 लोग देहरादून में संक्रमित पाए गए, जबकि हरिद्वार में 21 नैनीताल में 29 तथा 43 लोग पौड़ी गढ़वाल में संक्रमित पाए गए, इसके अलावा पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 7 ,टिहरी गढ़वाल में 14 तथा ऊधम सिंह नगर में 59 लोगों में कोरोना के साथ ही उत्तरकाशी में 12 लोगों को कोरोना पाया गया। आज उत्तराखंड में 316 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया, जबकि आज तक 1033 इस संक्रमण के कारण मौत के शिकार हुए इस तरह राज्य में आज तक 63197 कोरोना संक्रमित आंकड़ा पहुंचा।देेखिये हैल्थ बुलेटिन।


