देहरादून-कोविड19 अपडेट आज राज्य मे 243 संक्रमित आये,जबकि आज 441 संक्रमित सही होकर घर गये।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून
राज्य के आज हैैैल्थ बुुुलेेेटिन के अनुसार आज 243 नये संक्रमित मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर 68458 हो गया है। जबकि आज 9 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है,वही आज 441 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को गए हैं। राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज तक 4184 मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। इस तरह आज अल्मोड़ा में 15,बागेश्वर में 7 ,चमोली में 12 ,चंपावत में 9 तथा देहरादून में सबसे अधिक 107 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं आज 18 हरिद्वार,24 नैनीताल तथा पौड़ी गढ़वाल में 21 लोगों में संक्रमण पाया गया।पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरीगढ़वाल में 7, उधम सिंह नगर में 14 तथा उत्तरकाशी में आज 2 लोगों में यह संक्रमण पाया गया।देखिये अपने जिले का हाल।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी
Ad_RCHMCT