देहरादून-कोविड19 अपडेट आज राज्य मे 424 संक्रमित आये,जबकि आज 13 संक्रमितों की मौत हुई, देखिये अपने जिले का हाल।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून
वैश्विक महामारी कोविड 19 के आज 424 नए मामले मिलने के साथ उत्तराखंड राज्य में आंकड़ा बढ़कर 73951 हो गया है, जबकि आज 342 लोग विभिन्न अस्पताल से अपना इलाज करा कर घर गये हैं।वही आज 13 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। अभी भी राज्य में 4876 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। इस तरह आज अल्मोड़ा में 21 ,बागेश्वर में 8, चमोली में 20, चंपावत में 19 तथा आज भी देहरादून में सबसे अधिक 163 लोगों में कोरोना संक्रमीत मिले हैं, जबकि हरिद्वार में 30, नैनीताल में 11 तथा पौड़ी गढ़वाल में 45 और पिथौरागढ़ में 59 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह रुद्रप्रयाग में 7 ,टिहरी गढ़वाल में 21 ,उधम सिंह नगर में 12 तथा उत्तरकाशी में 8 लोगों में कुरौना पाया गया इस तरह राज्य में आजतक 73951 लोगों में यह कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। देखिये अपने जिले का हाल।

Ad_RCHMCT