देहरादून-कोविड19 अपडेट आज राज्य मे फिर 12 संक्रमितों की मौत,632 नये मामले।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून
उत्तराखंड राज्य में आज 632 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ यहां आंकड़ा बढ़कर के 79141 हो गया है जबकि आज 436 लोग विभिन्न अस्पतालों से इलाज करा कर अपने घरों को गए हैं इस तरह आज तक 5399 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं आज कुल 12 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है इस तरह राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1307 हो गई है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 22 बागेश्वर में 14 चमोली में 17 चंपावत में 11 तथा आज भी सबसे अधिक देहरादून में 279 लोगों में इस संक्रमण के लक्षण मिले हैं इसके अलावा हरिद्वार में 54 नैनीताल में 92 पौड़ी गढ़वाल में 15 पिथौरागढ़ में 44 रुद्रप्रयाग में 9 टिहरी गढ़वाल में 30 उधम सिंह नगर में 27 तथा उत्तरकाशी में 18 लोगों में इस संक्रमण के चलते लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा इस तरह आज कुल 632 नए केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 79141 हो गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  हादसे पर मुख्यमंत्री का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा
Ad_RCHMCT