देहरादून-कोविड19 अपडेट आज 376 संक्रमित आये,जबकि आज 7 संक्रमितों की मौत हुई।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून

देहरादून:- उत्तराखंड सरकार के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 376 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 71632 पहुंच गया है।
जबकि आज 428 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,इस तरह अब तक 65530 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉   सैक्स रैकेट का खुलासाः पुलिस ने होटल में मारा छापा, छह गिरफ्तार

आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 376 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 133 ,हरिद्वार से 49 , नैनीताल जिले से 47 , उधमसिंह नगर से 12 ,पौडी से 26 , टिहरी से 12 , चंपावत से 18 , पिथौरागढ़ से 23 ,अल्मोड़ा 11 ,बागेश्वर से 04 ,चमोली से 24 , रुद्रप्रयाग से 05 उत्तरकाशी से 12 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।