देहरादून-कोविड19 अपडेट, आज 473 नए संक्रमित मिले,जबकि आज नौ लोगों की मौत हुई।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून -राज्य सरकार के शुक्रवार 6 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 473 नए मरीज मिलने के साथ उत्तराखंड में आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 64538 । आज नौ लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है ।जबकि आज 404 लोग विभिन्न अस्पतालों से इलाज करा कर अपने घर गए हैं ।जबकि राज्य में आज भी 3736 मरीज इलाज करा रहे हैं। इस तरह आज अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 2, चमोली में 48, चंपावत में 3 तथा सबसे अधिक 163 मरीज देहरादून में आज संक्रमित पाए गए। साथ ही 55 हरिद्वार तथा 39 मरीज नैनीताल में संक्रमित मिले, इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 40 पिथौरागढ़ में 14 ,रुद्रप्रयाग में 16 ,टिहरी गढ़वाल में 12 तथा उधम सिंह नगर में 57 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, इसके अलावा उत्तरकाशी में 7 लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने के चलते राज्य में आज का आंकड़ा बढ़कर के 473 पहुंचा।देखिये अपने जिले का हाल।

यह भी पढ़ें 👉   ओवरलोड ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी, वाहन दबे