देहरादून-कोविड19 अपडेट आज 7 संक्रमितों की मौत, जबकि आज 473 नए मामले सामने आए।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून -राज्य में आज के स्वास्थ्य विभाग के हैैैल्थ बुलेटिन के अनुसार 473 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 75268 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 538 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 68365 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 473 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 164 ,हरिद्वार से 40 , नैनीताल जिले से 24 , उधमसिंह नगर से 24 ,पौडी से 26 , टिहरी से 25 चंपावत से 10 , पिथौरागढ़ से 51 ,अल्मोड़ा 32 ,बागेश्वर से 14 ,चमोली से 43 , रुद्रप्रयाग से 04 उत्तरकाशी से 16 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 07 मरीजों की मौत हुई जबकि 538 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले में डीएम के अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश