देहरादून-(बड़ी खबर) एक हफ्ते और बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू लेकिन मिल सकती हैं बढ़ी छूट आज हो सकती है SOP जारी।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – राज्य मे पिछले कई हफ्तों से चल रहा कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ सकता है सूत्रों की माने तो राज्य सरकार द्वारा लोगों को और ढील देने की बात चल रही है।वहीं बाजार खोलने की मांग कर रहे व्यापारियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है सरकार अभी राज्य में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए बढा सकती है, हालांकि सरकार बाजारों को खोलने की अवधि में दो घंटे अतिरिक्त वृद्धि कर सकती है। कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल कहते हैं कि कोविड कर्फ्यू की नई एसओपी रविवार को जारी होगी। उन्होंने बाजारों को शाम सात बजे तक खोलने के संकेत दिए हैं। अभी प्रदेश में बाजार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुल रहे हैं। संक्रमण में लगातार गिरावट आने के बाद सरकार यह फैसला लेने जा रही है, हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी चिंतित है।सूत्रों ने बताया कि वीकेंड पर शनिवार व रविवार को पिकनिट स्पाट, पर्यटक स्थल, मनोरंजक पार्क भी खोले जा सकते हैं। वीकेंड पर मसूरी, नैनीताल आदि शहरों में अब सैलानी लौटने लगे हैं, लेकिन आसपास के मनोरंजक पार्क, पिकनिट स्पाट अभी बंद ही चल रहे हैं। इन क्षेत्रों के व्यापारी सरकार पर इन्हें भी खोलने के लिए दबाव बना रहे हैं। इन व्यापारियों का मानना है कि जब सभी बाजार नियमित तौर पर खुले हैं तो फिर पिकनिट स्पाट बंद करने का औचित्य नहीं रह जाता।अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर और एंटीजन में कोई एक जांच रिपोर्ट दिखानी अभी अनिवार्य रहेगी।बाकी तो आज एस ओ पी आने के बाद ही पता चलेगा की राज्य मे आगे क्या रहेगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali