नैनीताल-एक शिक्षक ऐसे भी,बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए चैनल (२७-पाणिनि व २८- शारदा)कक्षा 11वीं के भौतिक विज्ञान के प्रथम अध्याय पर अपना व्याख्यान दिया,सभी कर रहे हैं प्रशंसा।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल के भौतिकशास्त्र के प्रवक्ता संतोष बहुगुणा ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बंद हुए विद्यालयों के कारण परंपरागत विद्यालयी शिक्षा से वंचित बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए चैनल (२७-पाणिनि व २८- शारदा) में कक्षा 11वीं के भौतिक विज्ञान के प्रथम अध्याय (Unit, measurement and dimensions and vector Analysis) पर अपना व्याख्यान दिया । उपरोक्त व्याख्यान का संज्ञान लेते हुए नवोदय विद्यालय समिति के उच्च अधिकारियों एवं प्राचार्य श्री राज सिंह द्वारा श्री संतोष बहुगुणा की प्रशंसा की गयी है। आगामी ७ सितंबर 2020 को अपराहन १२.३० से १.३० बजे तक पुनः उनके द्वारा स्वयंप्रभा चैनल पर कक्षा 11वीं की भौतिकशास्त्र की कक्षा (Gravitation) प्रस्तावित है, उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान निश्चित ही बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के मोहित जोशी को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali