पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वाधान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया”पचमढ़ी दिवस”।।

ख़बर शेयर करें -

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल
बरेली 10 सितंबर 2021 : पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला इज्जत नगर के तत्वाधान में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ “पचमढ़ी दिवस “मनाया गया । पचमढ़ी दिवस कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के आह्वान पर एवं जिला आयुक्त स्काउट अमित गोयल वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक इज्जतनगर के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी के स्थापना दिवस के अवसर पर स्काउट कुटीर रोड नंबर 4 इज्जत नगर में ‘ पचमढ़ी ‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत कुमार ,सहायक जिला आयुक्त/ रोवर सह सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जत नगर ने स्काउट ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तदुपरांत भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी के ऊपर प्रकाश डालते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट ) मुस्ताक अली ने बताया कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स 5.7 मिलियन वर्दीधारी सदस्यों की एक राष्ट्रव्यापी संस्था है जिसका प्रशिक्षण केंद्र मध्य प्रदेश के पचमढ़ी( जिला होशंगाबाद) में स्थित है आज के दिन यानी 10 सितंबर सन 1954 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी की स्थापना की गई थी तब से आज तक भारत स्काउट गाइड के सदस्य 10 सितंबर को पचमढ़ी दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं पचमढ़ी मध्य प्रदेश की सतपुड़ा पहाड़ी रेंज के खूबसूरत पहाड़ों से गिरा एक राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण केंद्र और राष्ट्रीय एडवेंचर इंस्टीटूट दी भारत स्काउट एवं गाइड भी है ।पचमढ़ी में स्थित भारत स्काउट एवं गाइड का यह ट्रेनिंग सेंटर देश के लाखों युवाओं एवं लीडर्स के लिए स्काउटिंग का एक मंदिर है यहां से स्काउटिंग की गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण दिया जाता है। ध्वजारोहण समाप्ति के बाद भूतपूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त/ स्काउट एवं लीडर ट्रेनर (रोवर ) सुखदेव सिंह के नेतृत्व में पचमढ़ी के ऊपर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला संस्था के नेहरू स्काउट एवं विजयलक्ष्मी ग्रुप सुभाष एवं विजयलक्ष्मी ग्रुप कमला नेहरू एवं भगत सिंह ग्रुप के लगभग 30 सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रपति केंद्र पचमढ़ी के ऊपर निबंध लिख कर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया ।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कमला नेहरू ग्रुप की गाइड कुमारी नैना सिंह ने, द्वितीय स्थान नेहरू ग्रुप के स्काउट गौतम ने और तृतीय स्थान भगत सिंह ग्रुप के स्काउट धर्मेंद्र कुमार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर नेहरू ग्रुप के ग्रुप लीडर नरेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali