हल्द्वानी, लालकुआँ – पूर्वी वन प्रभाग के गौला नदी वन क्षेत्र से सटे रावत नगर मे गौला नदी के श्रमिकों झोपड़ियों पर हाथीयो के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात्रि गोला नदी के श्रमिक खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक 4 हाथियों के झुंड ने झोपड़ियों पर हमला करते हुए बुटेली उम्र 35 वर्ष चंपारण बिहार को कुचल दिया जबकि दो अन्य केदार एवं अनिरुद्ध बुरी तरह से घायल हो गए। हाथियों के झुंड द्वारा हमला करने के बाद झोपड़ियों में रह रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई तथा वे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच हाथियों ने वहां पर जमकर उत्पात मचाया तथा भुटेली को कुचल दिया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने किसी तरह से श्रमिकों को समझा बुझा कर शांत किया एवं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए 108 की सहायता से भेजने की तैयारी प्रारंभ कर दी है।