बेतालघाट- नाबालिक के साथ हुई घटना मे पुलिस ने तीन आरोपियों को पास्को मे किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – कुछ दिन पूर्व बेतालघाट में नाबालिक के साथ दुराचार की घटना के बाद पुलिस ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस ने इस घटना में पंकज कुमार पुत्र लीलाराम निवासी तल्ला गाॅव उचाॅकोट , कमलेश कुमार पुत्र दयाल राम निवासी तल्ला गाॅव उचाॅकोट,तथा हदेयश कुमार पुत्र पूरन राम निवासी तल्ला गाॅव उचाॅकोट को गिरफ्तार करके इनका चालान कर दिया।
बेतालघाट के एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि क्षेत्रान्तर्गत ओड़ा बासकोट में अपनी पुत्री के साथ तल्ला गाॅव उचाॅकोट के 03 लड़कों पंकज कुमार पुत्र लीलाराम निवासी तल्ला गाॅव उचाॅकोट , कमलेश कुमार पुत्र दयाल राम निवासी तल्ला गाॅव उचाॅकोट , हदेयश कुमार पुत्र पूरन राम निवासी तल्ला गाॅव उचाॅकोट के द्वारा जबरदस्ती से गलत काम किये जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र पट्टी पटवारी उॅचाकोट तह0 बेतालघाट को दिया गया जिसके आधार पर राजस्व उप निरीक्षक श्री प्रवीण सिंह हंयाकी द्वारा एफआईआर नं004/20 धारा 363/376घ/506 भादवि/ 3/4 छ पोस्को अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की गयी जो दिनांक 07.12.2020 को उच्चाधिकारियांे के आदेशानुसार रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित की गयी। जिसके बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस टीम में प्रेम विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष बेतालघाट, उ0नि0 नीरज चैहान उपस्थित थे।