ब्रेकिंग-(दुखद) लापता किशोर का शव नदी किनारे से हुआ बरामद,परिवार में मचा कोहराम।।

ख़बर शेयर करें -

रविवार प्रातः घर से किसी काम को निकला छात्र लापता हो गया था। जिसकी परिवार जनों ने गुमशुदगी कोटाबाग चौकी मे दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि लापता किशोर का शव कोटाबाग की दाबका नदी से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव हल्द्वानी भेज दिया। घटना से परिजनों में कोेहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

मिली जानकारी के अनुसार कोटाबाग के दोहनियां निवासी दयाल सिंह पटवाल का 15 वर्षीय पुत्र मदन पटवाल रविवार सुबह कोटाबाग मे किसी काम से घर से निकला था। शाम तक घर नहीं पहुंचने के कारण परिजनों ने मदन की गुमशुदगी कोटाबाग चौकी में दर्ज कराई। सोमवार को ग्रामीणों व पुलिस ने क्षेत्र में किशोर की खोजबीन शुरू की। इस बीच किशोर का शव घर से दो किलोमीटर दूर दाबका नदी से बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

चौकी प्रभारी महेंद्र राज ने बताया कि किशोर के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। नदी में डूबने के कारण मौत होने की आशंका है। मदन अपने घर से नदी तक अकेले कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। शव मिलने से जहाँ परिवार में कोहराम मच गया वहीं इलाके में शोक की लहर है।

Ad_RCHMCT