रामनगर – गुरुवार को मंडी अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा राकेश नैनवाल ने बाढ़ प्रभावित चुकुम गांव का किया दौरा।राफ्ट द्वारा नदी को पार कर अपने साथियों के साथ पहुंचकर डोर टू डोर दौरा कर लोगों की समस्या को सुना साथ ही बाढ़ से गांव को हुए नुकसान का जायजा लिया।साथ ही राजस्व निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल ,आशुतोष व
गोपाल बोरा के द्वरा बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल राहत राशि रु 3800 के 50 परिवारों को चैक वितरित किये।साथ ही सरकार के द्वरा दिया गया राशन भी वितरित किया।राकेश नैनवाल ने ग्रामीणों से कहा कि उनके इस दुख की घड़ी में वो और उनकी सरकार खड़ी है मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा।किसी भी प्रकार से राशन व अन्य सामान की दिक्क्क्त नहीं होने दी जाएगी।गांव को काफी नुकसान पहुंचा है। 25 मकान बह चुके हैं साथ ही 60 परिवार प्रभावित हुए हैं।ग्रामीण जंगल मे रहने को मजबूर हैं।साथ मे इकबाल हुसैन,लक्ष्मण रावत ,मोहन नेगी,ग्राम प्रधान जसी राम ,क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि जगदीश छिमवाल ,राफ्ट टीम मनोहर ,संजय छिमवाल मौजूद रहे।





