बड़ी खबर-रेलपथ की मिट्टी का कटान एवं जलभराव के कारण निम्न गाड़ियों के संचलन में किया आंशिक संशोधन,यात्रा करने से पूर्व खबर को पढ़े।।

ख़बर शेयर करें -

पूर्वोत्तर रेलवे/इज्जतनगर मण्डल
बरेली – उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में 18 अक्टूबर, 2021 को हुई भारी बारिश के कारण इज्जतनगर मण्डल के काठगोदाम-रामपुर एवं काशीपुर-लालकुंआ रेलखण्डों में विभिन्न स्थानों पर हुए रेलपथ की मिट्टी का कटान एवं जलभराव के कारण निम्न गाड़ियों के संचलन में आंशिक संशोधन किया गया है: –

  • 20 अक्टूबर, 2021 को गाड़ी सं. 03020 काठगोदाम- हावड़ा का संचालन काठगोदाम से किया जाएगाl
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

शार्ट टर्मीनेशन/शार्ट ओरिजनेशन-

  • 19 अक्टूबर, 2021 को जैसलमेर-काठगोदाम/ जैसलमेर-रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05013/05313 विशेष गाड़ी की यात्रा दिल्ली में समाप्त कर इन्हें 20 अक्टूबर, 2021 को 05014/05314 के रूप में दिल्ली से जैसलमेर के लिए रवाना किया जायेगा।
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali