भीमताल/नैनीताल-एक डीएम ऐसे भी,6 किलो मीटर की दुर्गम चढ़ाई पार कर चिनिया तोक पहुॅचकर डीएम सविन बंसल ने लगाई लघु चैपाल,समस्याओं का किया निस्तारण।

ख़बर शेयर करें -

भीमताल/नैनीताल – अघरिया बहुद्देशीय शिविर के बाद देर रात जिलाधिकारी श्री सविन बंसल 6 किलो मीटर की दुर्गम चढ़ाई पार कर चिनिया तोक पहुॅचकर लघु ग्राम चैपाल लगाई जिसमें चिनिया के ग्रामीण लोगो ने हिस्सेदारी की। देर शाम आयोजित इस लघु चैपाल में जिलाधिकारी के साथ केवल पाॅच अधिकारी ही दुर्गम चढ़ाई पार कर चिनिया पहुॅचे। लघु चैपाल के दौरान जिलाधिकारी को गाॅव वालों ने बताया कि स्कूल में 10-15 सालो से पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री बंसल ने पेयजल व्यवस्था के लिए ढाई लाख की स्वीकृति दी। गाॅव वालों ने बताया कि विद्यालय में खेल का मैदान भी नहीं है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने मनरेगा से खेल मैदान बनाने की स्वीकृति दी। लघु चैपाल के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध 6 बुजुर्ग लोगों की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कराये जाने की औपचारिकताऐ पूर्ण कराकर मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की। मौके पर ही गाॅव के 6 लोगों के राशन कार्ड आँँनलाईन जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन द्वारा किये गये। चैपाल के दौरान एक बुजुर्ग की गरदन में काफी बड़ी गांठ होने की समस्या रखी गयी। इन बुजुर्ग को उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या की देख-रेख में सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा जा रहा है। इनके ईलाज एवं सर्जरी पर होने वाले व्यय को जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः शासन ने एसडीएम और तहसीलदार का किया तबादला

जिलाधिकारी श्री बंसल ने ग्रामीणों के साथ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सोशल आँँडिट के जरिये ग्रामीणों से दो तरफा संवाद कायम करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के तहत पूछा कि आशा कार्यकर्ती एवं एएनएम क्षेत्र में आ रही हैं या नहीं, सस्ते गल्ले की दुकान से खाद्यान्न की आपूर्ति, समाज कल्याण की पेंशन व अन्य विकास योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से मालूमात की। देर रात तक जिलाधिकारी चिनिया में रहे। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर ग्रामवासी काफी खुश नज़र आये और चर्चा कर रहे थे कि इतनी दूर पहाड़ी गाॅव में खैर-खबर लेने कौन साहब आता है। गाॅव वाले जिलाधिकारी श्री बंसल की इस कार्य प्रणाली से अभिभूत हो उठे।