चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – भारतीय डाकघर (डाकखाने) के कंपाउंड में दिन दोपहरी ही चोरों ने चार कमरों के ताले तोड़कर हज़ारों रुपयों के साथ ही जेवरी भी चोरी कर ली।जब कर्मचारियों को चोरी का पता चला तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर मुख्य बाजार स्थित भारतीय डाकघर के पीछे रह रहे डाकघर कंपाउंड में सोमवार को दोपहरी उस वक्त हड़कंप मच गया जब डाक घर के कर्मचारी दोपहर का लंच करने के लिए अपने कमरों में गए, कमरों के ताले टूटे देखकर पोस्टमॉस्टर प्रवीन के होश उड़ गए।
उसने साथ ही 3 अन्य कर्मचारियों के कमरों के ताले दिन दोपहरी ही टूटने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
वही जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर प्रवीन ने बताया कि आज जब दोपहर का लंच करने के लिए मैं अपने कमरे में गया था, तो कमरे का ताला टूटा देखा, जिसमें मेरे कमरे में नगदी सहित अन्य सामान भी इधर-उधर फैला था, जिसमे मेरे लगभग ₹25000 हज़ार से ज्यादा कैश चोर ले गए।
उन्होंने कहा इसके बाद ही 3 अन्य कर्मचारियों ने भी मुझे बताया कि हमारे कमरों में भी चोरी हुई है जिसमें से एक कर्मचारी की अगले महा शादी थी और उसके कुछ गहने भी चोर सफा कर ले गए। वहीं उन्होंने कहा कि हमने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।साथ ही बता दें कि दिन दुपहरी मुख्य बाजार में चोरी की इस घटना से लोग सहमे व डरे हुए हैं।


