रामनगर – विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए आज से खोल दिया गया इसके साथ ही आज से झिरना, ढेला जोन में भी पर्यटक डे विजिट और नाइट स्टे का भी आनंद ले सकेंगे।कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के उत्साह का आलम यह रहा कि पहले दिन ही सभी 30 जिप्सीयो में पर्यटक सवार होकर आज बिजरानी जोन पहुंचे जहां वे टाइगर ,हाथी ,चीतल सांभर तथा अनेक पक्षियों के दीदार कर सकेंगे।
आज सुबह जिम कार्बेट नेशनल पार्क के वार्डन रमाकांत तिवारी ने रिबन काटकर इस पर्यटन सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में रात्रि विश्राम की सुविधा 15 नवंबर को ढिकाला जोन के खुलने के साथ ही शुरू होती थी लेकिन पहली बार कोरोना महामारी के चलते पर्यटन कारोबार में नुकसान होने की वजह से कॉर्बेट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। जबकि ढिकाला, दुर्गा देवी ,सोना नदी जोन मे 15 नवंबर से डे सफारी के साथ नाइट स्टे की सुविधा भी पर्यटकों के लिए प्रारंभ की जाएगी।
श्री तिवारी के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में 30 जिप्सियां सुबह की पारी में चलेंगी तथा शाम को भी यही व्यवस्था लागू होगी उन्होंने कहा कि हम कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत पूरी तरीके से तैयार है।सभी से कोविड 19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं,तथा सभी से मास्क पहनने की अपील की है।





