रामनगर – हल्द्वानी रामनगर मुख्य मार्ग पर कंचनपुर छोई के पास अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर। बाइक में बैठे 3 युवकों में से एक युवक की हुई मौत। खताड़ी निवासी मोहम्मद अजीम की हुई मौत। दूसरा शक्तिनगर निवासी की हालत गंभीर होने पर उसे किया गया रैफर।
तीसरा रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती।बताया जा रहा है की कुछ लोगों द्वारा घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया था। अजीम की मौत से परिजनों में शोक की लहर।


