रामनगर-आज फिर 4 स्कूली बच्चों सहित 9 कोरोना संक्रमित आने से मचा हड़कंप।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – क्षेत्र में कोरोना का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है,क्षेत्र मे कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है,आज फिर 9 लोगोंं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को कोरोना के नोडल सहायक अधिकारी संतोष बधानी ने बताया कि बुधवार को कुछ स्कूल के छात्र,छात्राओं और कुछ संक्रमित लोगों के सम्पर्क मे आये 292 लोगों के कोविड टैस्ट किये गये थे। बताया कि शुक्रवार को 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आयेे, बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नगेटिव आई है।ये सभी संक्रमित मोहान,ढिकुली, कोसी रोड़,चोरपानी और रामनगर क्षेत्र के हैं ।बताया कि संक्रमित लोगों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेजने की तैयारी चल रही है।