रामनगर-आमडंडा खत्ते के लोगों की समस्याओं को लेकर वन क्षेत्राधिकारी विजरानी से मिला प्रतिनिधिमंडल।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर  –  राज्य आंदोलनकारी , उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष  प्रभात ध्यानी के नेतृत्व मे एक  प्रतिनिधिमंडल ने वन क्षेत्राधिकारी विजरानी को आमडंडा खत्ते के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया।
राज्य आंदोलनकारी  प्रभात ध्यानी की अगुवाई में  शामिल  प्रतिनिधियों ने आमडंडा खत्ते के लोगों को स्थाई निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही परेशानी,प्रधानमंत्री आवास , शौचालय आदि  योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग को लेकर बिजरानी रेंज के क्षेत्राधिकारी राजकुमार से उनके कार्यालय में मिला तथा समस्याओं को अवगत कराते हुए  समाधान करने की मांग की।प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आम डंडा खत्ता निवासी नीलकमल  ने खत्ता वासियों को आ रही समस्याओं को वन क्षेत्राधिकारी के समक्ष रखा। नीलकमल ने बताया कि खत्तावासियों को स्थाई निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए रेंज कार्यालय द्वारा सत्यापित न किए जाने के कारण प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है ,इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी राजकुमार ने कहा कि खत्ता वासियों के द्वारा आज तक उनके कार्यालय को इस संबंध में कोई भी प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि खत्तावासियों के द्वारा प्रार्थना पत्र मिलने पर तत्काल रेंज कार्यालय द्वारा रिपोर्ट लगा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान, व्यापारियों में हड़कंप

खत्तावासियों को भारत सरकार एवं  प्रदेश सरकार  की  योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय व मनरेगा के आदि योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग रखी, इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वह इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे तथा यथा संभव खत्तावासियों को भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की भरसक प्रयास करेंगे।प्रतिनिधि मंडल में इंद्र सिंह मनराल ,ललित, पंकज ,नीलकमल, प्रभात ध्यानी उपस्थित थे शामिल थे।