रामनगर – आम आदमी पार्टी के पौड़ी लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल रावत के नेतृत्व मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मालधन चौड़ में आम जनमानस के हित में उनके स्वास्थ्य जांच ऑक्सीजन पल्स जांच की।शिशुपाल रावत ने बताया की जांच मे दो-तीन लोगों को छोड़कर सभी का ऑक्सीजन लेवल ठीक था।दो लोग जिनमें हरिराम व विशन राम की ऑक्सीजन कम थी, जिनको कार्यकर्ताओं द्वारा जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाने के लिए कहा।ऑक्सीजन जांच करने के लिए मालधन चौड़ क्षेत्र में लोगों मे उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा की इस कोरोना महामारी में भी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की ऑक्सीजन की जांच कर रहा है। जिसमें बहुत साथी ऐसे हैं जिन्हें ऑक्सीजन की परेशानी है तो उन्हें आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हॉस्पिटल की सलाह देकर जान बचाने का काम कर रहे हैं। आज मालधन चौड़ मैं लगभग 257 लोगों का ऑक्सीजन जांच किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव किशोरीलाल भी शामिल रहे। आम आदमी पार्टी के नेता शिशुपाल रावत ने कहा कि यह सामाजिक कार्य जनहित का कार्य अभी निरंतर चलता रहेगा। जब तक कोरोना महामारी से लोग निजात नहीं पाएंगे तब तक निरंतर ऑक्सीजन की जांच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता करते रहेंगे। उनके साथ में गौरव चौधरी, सौरभ नेगी, विकास रावत ,गौरव रावत, विजेंद्र सिंह रावत ,अजय कुमार, नंदन रावत, आदि युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई।