रामनगर – ग्राम रिंगोड़ा के पास स्कूटी सवार 2 युवकों को इनोवा कार ने मारी टक्कर,जिसमे 1 युवक की हुई मौत,जबकि दूसरा युवक हुआ भयंकर घायल,बताया जा रहा है की गौतम उम्र लगभग 19 वर्ष ग्राम टाँडा निवासी अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहा था,की इनोवा कार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया,घायलों को रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहाँ गौतम की मौत हो गई। दूसरे घायल को अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती,जिसकी हालत भी नाज़ुक,सूचना पर परिवार में मचा कोहराम,बताया जा रहा है युवक जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे थे।