रामनगर – कलर्स चैनल के रियल्टी शो डांस दीवाने के विजेता व छः वर्षीय डांसर सोमांश डंगवाल के आज अपने गृह नगर पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ज्ञात रहे कि डांस दीवाने के फिनाले में काफी कड़े संघर्ष के बाद सोमांश व आकाश की जोड़ी फाइनल विजेता बनी।
जिसमे आकाश को ऑल विनर व सोमांश को न्यू जेनरेशन विनर घोषित किया गया तथा दोनो को 20-20 लाख की इनामी धनराशि से नवाजा गया। आज सोमांश डंगवाल अपने सभासद पिता भुवन सिंह डंगवाल व माता कंचन डंगवाल के साथ रामनगर पहुंचे तो उनके प्रशंसकों ने उनके स्वागत व सम्मान में पीरूमदरा से खुली जिप्सियों व वाइको में ढोल व नगाड़ो के साथ-2 जुलूस निकाला तथा जगह-2 सोमांश का स्वागत किया गया। शिवलालपुर चुंगी पर कल्पतरु संस्था के द्वारा टीटू गैस एजेंसी पर सोमांश का आतिशबाजी करते हुये फूलों की मालाओं से स्वागत किया तथा इसके बाद नगर पालिका स्थित ग्रीन वेली में सोमांश का भव्य रूप से पुरस्कार, उपहार देकर व माल्यापर्ण करके स्वागत किया
गया। अपने स्वागत से गदगद सोमांश ने अपने पक्ष में वोटिंग करने वाले अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया व डांसिंग के क्षेत्र में अभी ओर उपलब्धियाँ हासिल करने की तमन्ना जतायी। सोमांश के माता पिता ने भी उत्तराखंड की जनता के साथ-2 सभी वोटरों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सोमांश के डांस गुरु अरुण चोधरी, अवनी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख सजंय नेगी, विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत, पालिका सभासद सुच्ची बंसल, गुलाम सादिक, मो. अजमल, शिलपेन्द्र बंसल, डॉ ज़फर सैफ़ी, आशा बिष्ट, पूनम गुप्ता, अतुल मेहरोत्रा, टीटू आनंद, संजय बिष्ट, वसीम राजा, मुजाहिद उबेसी, भगवंत मेहरा, आनंद रावत, ज़ुबिया सैफ़ी, इशिका मसीह आदि सहित बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद रहे।


