रामनगर-कोर्बेट टाइगर रिज़र्व में आज रामनगर के नए जोन गर्जिया जोन में जिप्सी द्वारा पर्यटकों को घुमा रहे चालक को एकाएक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज टेड़ा रोड निवासी नवीन चंद्र उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र जगन्नाथ तिवारी,कार्बेट पार्क में सुबह की पाली में गर्जिया-रिंगौडा जोन में पर्यटकों को घुमा रहा था कि रिंगौडा चोड़ के पास पहुंचते ही अचानक उसके सीने में तेज दर्द हो उठा,किसी तरह जिप्सी चालक ने गाड़ी को साइड लगाते ही जिप्सी को एक तरफ खड़ा किया,उसके बाद चालक नीचे को जा लुढ़का। पीछे से आ रही पर्यटकों की अन्य जिप्सी चालकों ने नवीन को किसी तरह रामनगर सयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नवीन की तीन पुत्रियां हैं। घटना के बाद कॉर्बेट के अन्य जिप्सी चालकों व गाइडों में शोक की लहर दौड़ गई और उसके परिवार में कोहराम मच गया।




