रामनगर-कॉर्बेट फुटबॉल लीग का फाइनल मैच, लखनपुर फुटबॉल क्लब ने 3-1 से पीरूमदारा फुटबॉल क्लब को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – एम पी इण्टर कालेज के मैदान मे चल रहा कॉर्बेट फुटबॉल लीग का फाइनल मैच लखनपुर फुटबॉल क्लब बनाम पीरूमदारा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।इस मैच को लखनपुर फुटबॉल क्लब ने 3-1 से पीरूमदारा फुटबॉल क्लब को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
लखनपुर फुटबॉल क्लब की ओर से मैच के पहले हाफ के 18 वे मिनट मे ललित बिष्ट ने पहला गोल किया, दूसरा गोल 28 वे मिनट मे मुजीबुर्रहमान ने किया, इस प्रकार पहले हाफ तक लखनपुर फुटबॉल क्लब ने 2 – 0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ के खेल मे दोनो टीमों की ओर से कई हमले किये गए ओर दूसरे हाफ के 26 वे मिनट मे पिरूमदारा की ओर से यश अधिकारी द्वारा शानदार गोल अपनी टीम के लिए किया गया। किन्तु मात्र इसके 3 मिनट बाद ही लखनपुर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी वसीम टोटी द्वारा शानदार गोल करके अपनी टीम की बढ़त को ओर मजबूत कर दिया गया, इस प्रकार मैच के अंत मे लखनपुर फुटबॉल क्लब 3 – 1 से विजयी हुई।
एल० एफ० सी० रामनगर के वसीम टोटी मैन ऑफ द मैच रहे,
एल०एफ०सी० के यश बिष्ट टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने,
पीरूमदारा फुटबॉल क्लब के हर्षित रावत ने सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त किया।
सर्वाधिक गोल स्कोरर का पुरस्कार एल०एफ०सी० के मुजीबुर्रहमान को टूर्नामेंट मे 15 गोल करने पर दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार पी०एफ०सी० के शुभम रावत चैन को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार जावी फुटबॉल एकेडमी के दिक्षित नैनवाल को दिया गया।
भूपाल सिंह नेगी निर्णायक व मो०इरशाद तथा साकिब अंसारी सह– निर्णायक रहे।अमन पाठक व मोहसिन सैफी उद्घोषक रहे।
मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगमोहन सिंह बिष्ट व विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार ने विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल कोच जितेंद्र बिष्ट , नदीम अख्तर, ज़िकरान कुरैशी, दीपक शर्मा,नोशद खान ,प्रमोद कुमार, इमरान हुसैन, ललित मोहन चौधरी, से संजू रावत, उमेश पपनै, दीपू नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।
क्लब के अध्यक्ष शादाब खान व सचिव मो०इसरार अंसारी ने कार्यक्रम का संचालन निष्पादित करते हुए सभी का धन्यवाद किया।