रामनगर – कोविड-19 गंभीर बीमारी को मात देने के बाद विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड जल संस्थान, नलकूप विभाग से संबंधित विभागीय अधिकारियों को कोविड-19 के कारण प्रभावित पूर्व स्वीकृत विकास कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ करने व लापरवाही करने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने के लिए आदेशित किया। लोक निर्माण के महेंद्र कुमार ने विधायक जी को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा के अंतर्गत रु०-34.69 करोड़ की स्वीकृति हुई है। कुछ कार्य पूर्ण हो चुके है तथा अधिकतम कार्यो में टेण्डर- बॉन्ड भरने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। इस माह के अंत तक कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएंगे। साथ ही पुछड़ी,भगुवाबंगर कालूसिद्ध मार्ग से सम्बंधित कार्य 10 दिन के भीतर पूर्ण कर मार्ग को प्रारम्भ करने की कार्यवाही की जाएगी। नलकूप विभाग के axn सुरेन्द्र भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 7 सिंचाई ट्यूबवेल के लिए रु०-6.94 करोड़ स्वीकृत हुए है जिसमे प्रथम चरण में 4 सिंचाई ट्यूबवेल लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जल संस्थान के axn जे०पी०यादव ने बताया कि वर्तमान समय मे 22 हेण्डपम्प के लिए रु०-72.36 लाख स्वीकृत हुए है। जिनमे से कुछ हेण्डपम्प अधिष्ठापित कर दिए है अन्य के अधिष्ठापन की कार्यवाही की जा रही है। समीक्षा बैठक में श्री विजयनाथ शुक्ल उपजिलाधिकारी रामनगर,श्री महेंद्र कुमार Axn लो०नि०वि०, श्री सुरेन्द्र भण्डारी Axn नलकूप खंड रामनगर, श्री मनीष अग्रवाल,श्री वीरेंद्र सिंह रावत,श्री नरेन्द्र शर्मा, हरीश दफौटी,सम्पी कुमार, जगदीश कुमार, आर०सी०पाण्डेय, संदीप धस्माना,मनोज कुमार, गौरव आर्य, हरगोविंद,कु० शिल्पा मिश्रा गौरव कुमार और विभागीय कर्मचारी के अधिकारी उपस्थित थे।