रामनगर में नवम्बर माह मे कुल टैस्ट हुए 4135 और 108 लोग आये कोरोना पॉजिटिव।
रामनगर -कोरोना संक्रमण की दर जिस प्रकार से पूरे देश मे दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सरकार लोगों से नियमो का पालन करने की अपील कर रही है,वहीं क्षेत्र मे नवम्बर माह मे कुल 4135 टेस्ट हुए जिसमें 108 लोग पॉजिटिव आये,वहीं देखा जाये तो 31संक्रमित अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं। 6 संक्रमित होम आईसोलेशन मे अपना इलाज करा रहे हैं। कोरोना के नोडल सहायक अधिकारी संतोष बधानी ने बताया कि नवम्बर माह मे स्कूल खुलने के बाद लगभग 2500 स्कूली बच्चों के भी टैस्ट किये गए थे और वैसे टोटल 4135 टैस्ट किये गए थे।जिसमें से 108 लोगों मे संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसमें से 71 संक्रमित सही होकर अपने घर चले गये हैं जबकि अभी 31 संक्रमित कोविड केयर सेंटर में और 6 संक्रमित होम आइसोलेशन मे अपना इलाज करा रहे हैं।