रामनगर-(क्रिकेट मैच) स्व शाखा देवी मेमोरियल आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्वघाटन ब्लॉक प्रमुख व सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत ने किया।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – स्व शाखा देवी मेमोरियल आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए , पहला मैच जो सवदले रामनगर / बिजनोर 11 के बीच खेला गया रामनगर ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर 129 रनों का टारगेट बिजनोर 11 को दिया , जिसमे मो. खान ने 27 रन ओर शानु ने 24 रनों का योगदान दिया , बिजनोर के गेंदबाज भानु ने 4 विकेट आमिर, शरीक ने 3 -3 विकेट लिए वही लक्ष्य का पीछा करने उतनी बिजनोर 11 ने 9 ओवर में ही 129 रन बना डाले , जिसमे मानिक वर्मा ने 80 रन व भानु ने 36 रनों का योगदान दिया , इस मैच के मेन ऑफ दा मैच भानु भारद्वाज रहे , आज के मुख्यातिथि अतुल ब्राउन दिल्ली क्लब के ऑनर रहे ,

यह भी पढ़ें 👉  कबाड़ बीनने के बहाने रैकी कर फैक्ट्री में किया हाथ साफ, तीन गिरफ्तार


वही दूसरा मैच पानीपत / tmu मुरादाबाद के बीच खेला गया , जिसमे पानीपत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 113 रन ही बना पाई जिसमे पुनीत कुमार ने 34 रनों का योगदान दिया , वही tmu के गेंदबाज गौरव , हर्षित ने 3-3 विकेट लिए

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हल्द्वानी में जताया आक्रोश


लक्ष्य का पीछा करने उतरी tum मुरादाबाद 101 रन पर ऑल आउंट हो गई , पानीपत के गेंदबाज सोमवीर , कर्मवीर , सरवन ने 2-2 विकेट लिए , इस मैच के मेन ऑफ दा मैच सोमवीर रहे , इस मैच का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख व सांसद प्रतिनिधि इंद्र रावत ने किया , साथ मे भूपेंद्र खाती रहे , आज के अंपायर शादाब व हरप्रीत रहे , वही इस्कोरर ऋषि रहे , कमेंट्री का भार नमित अग्रवाल ने संभाला , अयोजककर्ता में नदीम अख्तर , रंजीत बिष्ट , करन बिष्ट , रोहित बेलवाल , मानोज अन्य कार्यकर्ता रहे ,?

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali