रामनगर-(क्रिकेट मैच) हरियाणा ने जीता आज का स्व शाखा देवी मेमोरियल आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – स्व शाखा देवी मेमोरियल आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज जो मैच खेला गया kk ग्रुप दिल्ली एवम वीर 11 हरियाणा के बीच खेला गया , जिसमे पहले टॉस जीतते हुए हरियाणा ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमे पहले खलते हुए हरियाणा ने मात्र 116 रन ही बनाये जिसमे सर्वाधिक रन पुष्पेंद्र 19 राहुल ध्य्या 17 बनाये , गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से देव ओर तरुण ने 3-3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-राष्ट्रीय खेलों में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु आकांक्षा तड़ियाल चयनित


117 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम मात्र 91 रन पर ऑल आउट हो गयी जिसमे सर्वाधिक रन कप्तान तरुण ने 38 रन बनाए हरियाणा की ओर से राहुल , पंकज , साहिल ओर पुष्पेन्द्र 2-2 विकेट लिए इस प्रकार हरियाणा ने ये मुकाबला 25 रनों से जीत लिया , इस रोमांचकारी मैच की गवाह बनी आज की मुख्यातिथि बीजेपी नेत्री श्रीमती अंजना सुन्द्रियाल जी , अंपायर रहे अजय रावत व हरप्रीत कंबोज , स्कोरर रहे मनोज , कमेंट्री का भार निभाया नमित अग्रवाल ने , अयोजककर्ता में रहे नदीम अख्तर , रंजीत बिष्ट , आसिफ , भास्कर सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।