रामनगर-क्षेत्र पंचायत संगठन के जिला संयोजक गंगा सिंह सामंत, कोषाध्यक्ष राहुल काण्डपाल संयोजक महावीर रावत का ब्लॉक कार्यालय मे पहुँचने पर किया जोरदार स्वागत।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर - विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक मीटिंग हुई । जिसमें क्षेत्र पंचायत संगठन के जिला संयोजक गंगा सिंह सामंत, कोषाध्यक्ष राहुल काण्डपाल और संयोजक महावीर रावत का जोरदार स्वागत हुआ ।
  इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा ,सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से चुनकर आए क्षेत्र पंचायत सदस्यों के संवैधानिक अधिकारों पर लगातार कुठाराघात कर रही है । क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके वाजिब अधिकारों से महरूम किया जा रहा है, जिसका आगामी समय में लोकतांत्रिक ढंग से प्रतिकार किया जाएगा । गंगा सिंह सामंत ने संगठन में सक्रिय सदस्यों को जोड़कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं की मुहिम को तेज करने का आह्वान किया।
   इस अवसर पर कनिष्क प्रमुख महेश भारद्वाज ,क्षेत्र पंचायत सदस्य नीतू आर्य, धीरू चौहान, पर्वत लटवाल, मुन्ना सिंह ,कैलाश चंद्र ,इरफान अली ,चंद्रा फर्त्याल, किरण ,अमित आर्य, महावीर रावत ,सरिता देवी सहित दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे,.