रामनगर – खण्ड विकास कार्यलय मे जनप्रतिनिधियों की मांगोंं को लेकर चल रहा धरना और तालाबंदी आज उपजिलाधिकारी की बैठक के बाद स्थगित हो गया। ब्लॉक कार्यालय में हुई बैठक में 15 दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। 15 दिन के भीतर अगर मांग पूरी नहीं हुई तो जनप्रतिनिधि धरने को दोबारा शुरू करेंगें। ब्लॉक कार्यालय में उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल की अध्यक्षता मे ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, ग्राम संघ अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की गई। ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने बताया कि सर्वसम्मति से ब्लॉक कार्यालय को बुधवार से पूर्ण रूप से खोलते हुए 15 दिन के लिए प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि 15 दिन के भीतर जनप्रतिनिधियों की मांगे पूरी नही होती है तो ब्लॉक में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जायेगा।