रामनगर – गोबिन्द गोधाम गौ शाला में आज गोपाल अष्टमी के अवसर पर गौ पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कथा वाचक शशांक भारद्वाज ब्यास जी ने गौ भक्तों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि आज का पर्व गौ पूजन का है जो ब्यक्ति आज के दिन गौ पूजन करता है। वह धन धान्य तो प्राप्त करता ही है वही मोक्ष को भी प्राप्त करता है ।गौ माता में देवताओं का वास होता है उन्हें छूने मात्र से हम ईश्वर के दर्शन प्राप्त कर लेते है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी ने कहा कि समिति स्नेह स्नेह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रही है। इस कार्य मे आप सहित सभी भक्तों का सहयोग मिलता है। समिति के महासचिव विमल कुमार अग्रवाल ने कहा समिति कोशिश है कि गौ माता की अच्छी से अच्छी सेवा हो इसके लिये सभी सदस्य निरन्तर प्रयास रत है आप सभी लोगो का सहयोग मिलते रहना चाहिये।कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार अग्रवाल ने किया।


