रामनगर-(ब्रेकिंग न्यूज) छुट्टी पर आए फौजी को घेरकर लाठी डंडों से पीटा,फौजी ने दी तहरीर मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – क्षेत्र के ग्राम सावल्दे पूर्वी निवासी एक फौजी किशोर आर्य पुत्र पहलाद राम जो अभी जम्मू कश्मीर में तैनात है। जो आज शाम रामनगर से खरीदारी कर अपने घर को जा रहा था। जिसको रामनगर खताड़ी के पास 15 से 20 युवकों ने फौजी की गाड़ी रोककर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी साथ ही फौजी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिसमें फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के शरीर में लाठी डंडों के गंभीर निशान दिखाई दे रहे हैं। घायल युवक को आसपास के लोगों की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय इलाज के लिए लाया गया। वहीं फौजी द्वारा रामनगर कोतवाली में युवकों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।घायल किशोर आर्य ने बताया कि उसको कुछ लोगों द्वारा घेर कर मारने की कोशिश की गई साथ ही उसके साथ लाठी-डंडों से भी मारपीट की गई है।जिसमें उसने बमुश्किल अपनी जान बचाई वहीं मामले में कोतवाल ने बताया कि आज एक फौजी द्वारा हमें तहरीर दी गई है। जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है। वहीं मामले में हमारे द्वारा अभियोग पंजीकृत कर एक के घर दबिश दी गई है। जल्द ही मारपीट करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali