रामनगर- जिले की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने स्थानीय कोतवाली में पहुंच कर कोतवाली का निरीक्षण किया। और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नैनीताल की SSP बनने के बाद प्रथम बार रामनगर कोतवाली में अचानक आगमन पर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। एसएससी प्रीति ने कोतवाली के मैस,कार्यालय फाईलों आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आज युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बहुत ज्यादा बढ़ रही है। इसके लिए पुलिस ने अपने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ साथ जो भी अवैध नशे की सूचना पुलिस को देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार रामनगर आने पर उन्होंने कई समस्याओं को देखा है। जिनका धीरे-धीरे निवारण किया जाएगा।