रामनगर – वादी किशोरी लाल निवासी ग्राम जोगीपुरा रामनगर नैनीताल द्वारा कोतवाली रामनगर आकर तहरीर दी गयी कि दिनांक 02 मार्च,2021 को मेरे मोबाईल पर फोन आया जिसमें फोन कर्ता द्वारा अपने आप को एस0बी0आई0 शाखा से बताया कि व कहने लगा कि हमने तुम्हारे खाते से 100000 रूपये काट लाये है। आपके फोन में ओ0टी0पी0 आया होगा उसे देखकर हमें बताओ शक होने पर वादी द्वारा तत्काल पास के ए0टी0एम0 में जाकर स्टेटमेंट देखा तो खाते से 900000/- रूपये ट्रांजैक्शन हो चुके थे ए0टी0एम0 की स्टेटमेंट लेकर एस0बी0आई0 बैक में दिखाया तो उन्होंने कोतवाली रामनगर मे मुकदमा पंजीकृत करने की सलाह दी गयी उक्त तहरीर के आधार पर रामनगर पुलिस द्वारा तत्काल साईबर सैल नैनीताल से सम्र्पक कर उक्त ठगी के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी तो साईबर सेल की तत्परता से वादी के खाते में तत्काल 900000/- रूपये खाते में वापस कराये गये।
रिकवरी टीम
1-श्री मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 नैनीताल
2- व0उ0नि0 जयपाल चैहान कोतवाली रामनगर।
3- कानि0 अरविन्द साईबर सेल नैनीताल।