रामनगर-दिव्यांग किशोरी से छेड़खानी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – विकास खण्ड के पीरूमदारा क्षेत्र के बसई रेलवे लाइन के अंडरपास में एक दिव्यांग बच्ची से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है।कार के अंदर दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश कर रहे व्यक्ति को दो युवकों ने पकड़ लिया। युवाओं और स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी पूर्व सैन्यकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) आज प्रातः काल खड़े वाहन में मिले अज्ञात व्यक्ति की हुई शिनाख्त

पीरुमदारा चौकी इंचार्ज भगवान महर ने बताया कि मंगलवार सुबह रिटायर सैन्य कर्मी इंदर सिंह मनराल ने सड़क पर घूम रही एक दिव्यांग बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने कार में बैठा लिया। आरोपी कार को बसई रेलवे लाइन के अंडरपास में ले गया। कार को साइड में खड़ाकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां से गुजर रहे थे जो बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर रुक गए। उन्होंने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को कोतवाली ले गई।चौकी इंचार्ज भगवान महर ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया और आरोपी के खिलाफ धारा 354(क) व पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।