धारदार हथियारों से युवक की हत्या, तीन हिरासत में।
रामनगर – पीरूमदारा के लोकमानपुर चोपड़ा में मामूली विवाद पर एक व्यक्ति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति को रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और जांच पड़ताल में जुटी है। घटना बृहस्पतिवार देर रात की बताई जा रही है।
ग्राम लोकमानपुर चोपड़ा निवासी अमनदीप उर्फ चीन्ना पुत्र प्रेम चंद्र पेशे से किसान है। मृतक अमनदीप उर्फ चीना की एक साल पहले ही शादी हुई थी। बृहस्पतिवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास अमनदीप अपने साथी फईम पुत्र दिलशाद निवासी कठिया पुल और देवेश नेगी के साथ अपने घर लौट रहा था। मकान से करीब पचास मीटर की दूरी पर सड़क पर एक कार खड़ी थी। वह मकान मुकेश अवस्थी का था। जिसके बेटे की बर्थ डे पार्टी चल रही थी। कार खड़ी करने को लेकर अमनदीप का मुकेश अवस्थी के विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनों में मारपीट हो गई थी। इसी बीच मुकेश अवस्थी के साथी मुकेश राणा व राकेश नौटियाल भी मौके पर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इसी बीच धारदार हथियार से अमनदीप के सिर पर प्रहार किया। जिस पर अमनदीप जमीन में ही गिर गया। घायल को तत्काल रामनगर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मौके से मुकेश अवस्थी पुत्र पीताम्बर दत्त, मुकेश राणा पुत्र अमरसिंह निवासी पार्वती कुंज,व राकेश नौटियाल पुत्र बद्रीप्रसाद कठियापुल को गिरफ्तार कर लिया। उधर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के जीजा ने तीनों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जबकि पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में कर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।