रामनगर-नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश चंद्र हरबोला ने नगर पालिका परिषद में पालिका अधिकारियों के साथ स्वच्छता को लेकर विस्तार से की चर्चा।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश चंद्र हरबोला ने नगर पालिका परिषद में पालिका अधिकारियों के साथ स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा की ।बुधवार को दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश चंद्र हरबोला के समक्ष नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने पालिका द्वारा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने भी किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए क्षेत्र के लोगों से भी पालिका द्वारा किया जा रहे है कार्यों में सहयोग की अपील की। पालिका के स्वास्थ निरीक्षक राजकुमार भारती के अनुसार श्री हर्बोला को बताया गया कि नगर पालिका के द्वारा कूड़ा एकत्रीकरण गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है व एमआरएफ फेसिलिटी के तहत कांच, गत्ता, बोतल, प्लास्टिक जैसे अजैविक कूड़े का निस्तारण, कम्पलेक्ट रिसाइकल के तहत मशीन द्वारा प्लास्टिक को रिसाइकिल करने पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुये पालिका अध्यक्ष हाजी मो.अकरम, ईओ भरत त्रिपाठी, स्वास्थ निरीक्षक राजकुमार भारती की तारीफ करते हुये पालिका को कम्पोस्ट मशीन द्वारा जैविक कूड़े से अधिकाधिक खाद बनाये जाने व एसटीबी प्लांट हेतु जल संस्थान को पालिका के साथ मिलकर बचे हुये नालों को टेप किये जाने के निर्देश दिए। दर्जा राज्यमंत्री हरबोला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो स्वच्छ भारत का सपना सजाया गया है उसको लेकर उनके नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबका दायित्व होना चाहिए कि सभी लोग भी इस अभियान में जुड़ कर इसे सफल बनाएं और स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस में जुटे कर्मचारियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगले माह स्वच्छ भारत सर्वेक्षण का कार्य शुरू होगा जिसमें वह शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराएं साथ ही उन्होंने इस अभियान को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा भी किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनजीटी कि जो तलवार आज लटकी हुई है इससे निबटने के लिए भी अभी से ही अपनी तैयारी करते हुए एक अच्छा प्रदर्शन करें उन्होंने कहा कि रामनगर क्षेत्र का कुछ इलाका फल पट्टी क्षेत्र में आता है लेकिन इन क्षेत्रों में फलदार वृक्षों का अवैध रूप से कटान करते हुए यहा कालोनियों को विकसित किया जा रहा है जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए मौजूद अधिकारियों को इस पर रोक लगाने के साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नदियों में नालों का गंदा पानी भी डाला जा रहा है जिससे कोसी नदी पूरी तरह प्रदूषित हो रही है तथा कोसी नदी से निकलने वाले पानी से जहां एक ओर किसान इस पानी को अपने खेतों में सिंचाई के लिए प्रयोग करते हैं तो वही पालतू जानवर भी इस पानी को पीते हैं और जनता भी इस पानी को अपने उपयोग में ला रही है लेकिन पानी प्रदूषित होने के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है इस पर रोक लगाने के लिए भी उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने नगर पालिका में बने एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया। श्री हर्बोला ने नगर के ब्रजेश हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर डॉ.अभिषेक अग्रवाल की सराहना की। इस दौरान बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार भारती, डॉ प्रशांत कौशिक, निदेशालय से आये कमल भट्ट, भाजपा नेता गणेश रावत, नरेंद्र शर्मा,नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, नामित सभासद राकेश अग्रवाल, राम भरोसे, ओमकार कश्यप आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT