रामनगर-पीएनजी राजकीय महाविद्यालय मे सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा’ का एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा छात्र -छात्राओं को यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के लिए ‘सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा’ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एआरटीओ रामनगर श्री विमल कुमार पाण्डेय जी ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों को समझाते हुए उनके उल्लंघन से होने वाली मानवीय क्षति की विस्तार से चर्चा की। भारत में सड़कों पर प्रति चार मिनट में दुर्घटना में मृत्यु होती है। सापेक्ष गति के कारण दुर्घटना में अत्यधिक मानवीय क्षति होती है जिस कारण दिमाग की नसें फट जाती है तथा गम्भीर शारीरिक क्षति होती है और मानव जीवन संकट मे आ जाता है।उन्होंने टी पॉइंट, चौराहों तथा ओवरटेक करते समय सावधानियां बरतने की बात कही और बताया की सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को सहायता करने पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही से नहीं गुजरना पड़ता इसलिए घायल व्यक्ति की अवश्य मदद करें।इस शिविर में छात्र- छात्राओं ने यातायात संबंधी प्रश्नों को पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।चीफ प्रॉक्टर डॉ. जीसी पंत ने समस्त प्रतिभागियों से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातें न करने, ईयर फोन का प्रयोग न करने तथा रेलवे क्रॉसिंग आदि पर जल्दीबाजी ना करने हेतु संबोधित किया। प्राचार्य डॉ.एम.सी.पाण्डेय ने समस्त छात्र-छात्राओं से हेल्मेट,सीट बेल्ट पहनकर नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपील की। समारोहक डॉ.डी.एन.जोशी ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संदर्भ में सभी छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों के अनुपालन, नशीले पदार्थों को त्यागने तथा मानसिक संतुलन से वाहन चलाने की अपेक्षा की जिससे हम स्वयं सुरक्षित होकर दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित कर सकें। अंत में डॉ.जगमोहन सिहं नेगी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में डॉ. आर. एस. कनौजिया,डॉ. आरडी सिंह, डॉ.एसएस मौर्य, डॉ. शरद भट्ट,डॉ धीरेंद्र सिंह, डॉ. दीपक खाती, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिलाषा कनौजिया व डॉ. कुसुम गुप्ता तथा अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।