रामनगर-पुलिस को मिली बड़ी सफलता आईपीएल में आँँनलाइन सट्टा लगवाने वाले दो आरोपियों को उपयुक्त सामान सहित किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने आईपीएल मैचों में आनलाइन सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन एक लाख 28 हज़ार 50 रूपए ,चार हज़ार सात सौ रुपये नगद व 6 मोबाइल ,एक टीवी, एक टाटा स्काई सैटअप बाक्स व एक डायरी, एक एक्सटेन्सन आदि उपयुक्त सामान बरामद किया। कोतवाल रवि कुमार सैैैनी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले काफी समय से सट्टेबाजी की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर सट्टेबाजों की धड़पकड़ को चेकिंग में लगाया गया था। शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सावल्दे क्षेत्र में एक मकान में हरियाणा के दो व्यक्ति रह रहे हैं। वह आईपीएल में आनलाईन व नगद सट्टा लगवा रहे हैं।थोडी देर पहले चेन्नई और दिल्ली के बीच में कुछ लोगों ने उनके पास जाकर सट्टा लगवाया है।सूचना पर टीम ने मकान में छापा मारा तो लवली अरोरा पुत्र स्वर्गीय प्रेम अरोरा निवासी सोनीपत हरियाणा व नरेन्द्र राठी पुत्र स्व0 वेदपाल निवासी सोनीपत को मोबाइल फोन के जरिये आइपीएल के मैच में सट्टा लगाते और ऑनलाइन से लेनदेन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह लोग नरेन्द्र नाम के सट्टा किंग के लिए आनलाईन सट्टा लगवाने का काम करते हैं।इस दौरान टीम में एसआई कैलाश चन्द्र जोशी, एसआई बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नसीम अहमद, हेमन्त सिंह, हैंडकांस्टेबल एसओजी दीपक अरोरा, रियाज अख्तर आदि पुलिस मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर की बेटी प्रिया वनडे मुकाबलों में राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएगी अपनी स्पिन गेंदबाजी का क़माल