रामनगर-पुलिस को मिली सफलता,पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने लोगों स्मैक बेच रहे तस्कर को गिरफ्तार कर आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है। कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया पुलिस ने गश्त के दौरान कुछ लोगों को स्मैक के साथ पकड़ा था। बताया की पूछताछ में आरोपियों ने शक्तिनगर निवासी खुर्शीद से स्मैक लेने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी खुर्शीद को घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई।