रामनगर -. समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। शुक्रवार को खत्री सभा भवन में पुष्कर हॉबी क्लासेज के तत्वाधान में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।उपजिलाधिकारी ने कहा कि समाज में महिलाओं द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य प्रशंसा के योग्य है उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को भी बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को मजबूत करने के लिए यह कार्यक्रम एक बुनियाद के रूप में साबित होगा तथा उन्होंने कोरोना काल के अलावा समाज के विभिन्न हिस्सों में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित महिलाओं को आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजक सभासद भुवन सिंह डंगवाल व पूनम गुप्ता ने बताया कि महिला दिवस का यह कार्यक्रम मार्च में होना था लेकिन कोरोना काल को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को उनकी संस्था द्वारा आज आयोजित किया गया है जिसमें समाज के अलग-अलग वर्गों में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा दिए गए योगदान एवं कार्यों के लिए 1 दर्जन से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी मौजूद लोगों का कलाकारों ने मन मोह लिया कार्यक्रम में महिलाओं के लिए ऐपड मेहंदी फूड टेस्टिंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ,ग्राम प्रधान निधि मेहरा, मंजुला श्रीवास्तव, दिनेश मेहरा,शिलपेन्द्र बंसल, सभासद रुचि बंसल, विमला आर्या, गीता आर्या, पत्रकार डॉ ज़फर सैफी, राजीव अग्रवाल, चन्द्रसेन कश्यप, अमित बेलवाल, नितेश जोशी, श्याम लाल, नाज़िम सलमान, बंटी अरोरा,मीरा भारती सहित कई लोग मौजूद रहे।