रामनगर – क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए प्रशासन ने रामनगर के सभी प्राइवेट बसअड्डों की पार्किंग को शहर से बाहर बनाने का निर्णय लिया है। शनिवार को रामनगर उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने बताया की जाम की स्थिति को देखते हुए रामनगर के बाहर कई क्षेत्रों में निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के पास और तेलीपुरा के पास अस्थाई रूप से प्राइवेट बसों की पार्किंग बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए । निरीक्षण करने मे रामनगर उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने रामनगर आरटीओ विमल पांडेय, कोतवाल रवि सैनी के साथ रामनगर के बाहरी क्षेत्रों में प्राइवेट बसअड्डे की पार्किंग बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के पास, तेलीपुरा रोड के पास निरीक्षण किया है। इस दौरान तेलीपुरा रोड में हो रहे अवैध अतिक्रमण को पुलिसकर्मियों ने हटाया साथ ही हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने की कार्रवाई की । उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के पास पहाड़ो को जाने वाली केमू, जेमू की गाड़ियों के लिए अस्थाई रूप से बस पार्किंग बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। बताया कि बसअड्डों के शहर से बाहर होने से शहर में ट्रैफिक कम होगा। इस दौरान पटवारी ताराचंद्र घिडियाल, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।




