रामनगर – रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम पीरूमदारा में काशीपुर से आ रही बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार कर घायल कर दिया,जहाँ साइकिल सवार की मौत हो गयी। वहीँ बाइक में सवार लोग भी घायल हो गए।जिन्हें राहगीरों की मदद से घाायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
गुरुवार को हिम्मतपुर निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक हरीश चंद्र पुत्र स्व गोपाल राम पीरूमदारा किसी काम से गया था। पीरूमदारा से वापस लौटते समय काशीपुर से बाइक में सवार काशीपुर निवासी मोसिन और
रियाज ने साइकिल पर सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेेजा। जहाँ हरीश चंद्र ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दोनों घायल बाइक सवारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।