रामनगर-(ब्रेकिंग न्यूज) बैंक के ए टी एम में घुसकर एटीएम को तोड़कर कैश निकालने के प्रयास मे पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – बीती रात अज्ञात चोर ने एक बैंक के ए टी एम में घुसकर उसमें एटीएम को तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया। उसके बाद एक गारमेंट्स की दुकान में भी ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन वहां तैनात चौकीदार ने उक्त चोर को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार भवानीगंज निवासी करनपाल उम्र 22 वर्ष पुत्र दीनानाथ बीती रात बाइक से नंदा लाइन स्थित केनरा बैंक के एटीएम में घुसा और एटीएम मशीन खोलकर उसमें से नकदी निकालने का प्रयास करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंडः पिट्ठू बैग में की जा रही थी गांजा तस्करी, चेकिंग में दबोचा

काफी मशक्कत के बाद जब वह मशीन से नकदी निकालने में असमर्थ हो गया तो ज्वाला लाइन जोशी गारमेंट्स की दुकान का शटर के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने लगा। तभी ज्वाला लाइन में तैनात रात्रि चौकीदार बालाराम ने उसे देख लिया। और उसकी फोटो भी खींच ली। मौका मिलते ही करन पाल वहां से भाग निकला। चौकीदार बालाराम ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए करण पाल दबोच लिया और उसके पास से एक आदत चाकू भी बरामद कर धारा 380 457 504 506 4/25 के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया।