रामनगर-(बड़ी खबर) 28 नवंबर से चलेगी रामनगर से जैसलमेर के लिए रेलगाड़ी।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कोरोना के कारण रेलगाड़ी बन्द होने के बाद अब रेलवे ने गाडिय़ों को शुरू करना चालू कर दिया है।अब रामनगर से जैसलमेर एक्सप्रेस 28 नवंबर से चलेगी। यह जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक उमेश चंद ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने लोगों की जरूरत को देखते हुए जैसलमेर एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। बुधवार को रेलवे स्टेशन अधीक्षक उमेश चंद ने बताया कि 28 नवंबर को जैसलमेर एक्सप्रेस को शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि रेल के चलते ही दिल्ली जाने वाले लोगों को फायदा मिल सकेगा। बताया कि यह रेल प्रतिदिन रात्रि 10 बजकर 10मिनट पर रामनगर से रवाना होगी।

Ad_RCHMCT