रामनगर-भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा,राफ्टिंग के माध्यम से जरूरतमन्दों तक पहुचाई राहत सामग्री।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – आपदा प्रभावित क्षेत्र चुकम सुंदरखाल मे भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत और भाजपा के कार्यकर्ताओ के द्वारा 150 आटा, चावल, सब्ज़ी, आदि खाद्य सामग्री पैकेट के वितरण किया गया।हाल ही के दिनों मे हुई बारिश से जहां पूरे उत्तरंखण्ड मैं जनजीवन अस्त व्यस्त हुवा है वही रामनगर मैं कोसी नदी और आदि नालों के द्वारा नजदीकी गांवों को काफी नुकसान हुवा है।

यह भी पढ़ें 👉  घड़ी-घड़ी टूटती उम्मीदें… धराली में हर पल चल रही ज़िंदगी की तलाश

आपदा ग्रस्त क्षेत्रो के दौरे पर पहुँचे भाजपा नेता इन्दर रावत ने बताया कि आपदा से ज्यादा प्रभावित चूकम व सुंदर खाल गाँव है। जहां पर लोगो को काफी नुकसान हुआ है। आज भाजपा नेता इन्दर रावत ने रिवर राफ्टिंग के माध्यम से राशन सामग्री आपदा प्रभावित गांव तक पहुचाई। भाजपा नेता इन्दर रावत ने कहा कि इस समय आपदा से काफी नुकसान नदी किनारे के लोगो को हूव है। कोसी नदी ने अपने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुवे नया रिकॉर्ड बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को भीतरघात का झटका, इस नेता ने ठोकी दावेदारी

उन्होंने कहा कि हम चुकम गाँव के लोगो को इस विपदा की घड़ी मैं हर प्रकर के सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि यह आपदा की घड़ी है। इस मौके पर हम सभी आपदा प्रभावित लोगो के साथ है। शासन स्तर पर भी नुकसान की भरपाई को लेकर गांव के लोगो को सहायता दिलाने का भी प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा।
उनके साथ में हरीश खंतवाल, हरीश सनवाल, रामसिंह जलाल, ललित डंगवाल, राजेन्द्र सैनी, नीमा नैनवाल, नन्दी रावत, विनय बिष्ट आदि रहे।

Ad_RCHMCT