रामनगर-मालधन चौड़ में कॉंग्रेसीयों ने महिला एवम दलित उत्पीड़न विरोध दिवस का किया आयोजन।

ख़बर शेयर करें -


रामनगर – मालधन चौड़ में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश एवम जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल के दिशानिर्देश में महिला एवम दलित उत्पीड़न विरोध दिवस का आयोजन किया गया,सर्वप्रथम बाबा साहेब अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी रणजीत सिंह रावत पूर्व विधायक सल्ट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं और अनुसूचित जाति का उत्पीड़न कर रही है।उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है ,पूरे देश मे दलित महिलाओं पर रेप और उत्पीड़न की घटनाएं बीजेपी सरकार में बहुत बढ़ गयी है,आरक्षण को खत्म करने का तरीका बदल दिया गया है सारे सरकारी विभागों का निजीकरण कर आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है,अनुसूचितजाति बाहुल्य जगहों पर कोई भी विकास कार्य नही किये जा रहे है इन इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा,रोजगार की स्थति जानबूझ कर खराब की जा रही है,उच्चशिक्षा में दलितों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को समाप्त किया जा रहा है,जिसका सीधा असर अब दलितों के बच्चे इंजीनियरिंग, डॉक्टर, मैनेजमेन्ट, सहित अन्य उच्चशिक्षा से बंचित रह जाएंगे।
सभा को संबोधित करने वालो में किशोरी लाल प्रदेश सचिव,पुष्कर दुर्गापाल पीसीसी मेम्बर,गिरधारीलाल, मनमोहन आर्य ,सतीस नैनवाल जिलाअध्यक्ष,नारायण लाल,शंकर उजाला,आदि रहे।आयोजन में बसंतीमहेंद्र आर्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनगर,जगत राम जी पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी,आशा बिष्ट जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,ममता आर्य,चंद्रा देवी,कुमारी मीरा सदस्य जिलापंचायत, डीसी हर्बोला नगर अध्यक्ष रामनगर,देशबंधु रावत ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर,राहुल छिमवाल महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी,संजय बिष्ट पूर्व अध्यक्ष यूथ कॉंग्रेस,अतुल अग्रवाल,विनय पलड़िया,अजय मेहता,सुहैल सिद्दीकी पूर्व दर्जा मंत्री, तारा सिंह नेगी पूर्व उपाध्यक्ष जिलापंचायत,गुलाम नवी,लालता प्रसाद, रमेश पंडित,भूपाल राम सूबेदार,रामचंद्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।सभा का संचालन शंकर उजाला द्वारा तथा समापन ब्लॉक अध्यक्ष मालधन चौड़ ओमप्रकाश के संबोधन से किया गया।