रामनगर में कोरोना का बढता कहर, 47लोगों की रिपोर्ट आई आज कोरोना पॉजिटिव।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में 47लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
रामनगर – रामनगर में भी कोरोना संक्रमितों का मामला दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है।आज 47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से एक बार फिर रामनगर मे लोगों मे कोरोना को लेकर डर बैठ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड केयर सेटर रेफर कर दिया है। कोरोना के नोडल सहायक डॉ संतोष बधानी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की आरटीपीआर जांच कर होम आइसुलेट किया था। जिसमें गुरूवार को 38 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं बीते दिनों तबीयत खराब होने पर रामनगर के कुछ लोगों ने प्राइवेट लैब से अपनी जांच कराई थी। गुरूवार को नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया कि सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।